ट्रंप के बयान पर भारत में छिड़ा सियासी घमासान, BJP ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप February 20, 2025 by admin डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि USAID के जरिए भारत में सरकार बदलने की कोशिश की गई, जबकि पैसे का इस्तेमाल वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए दिखाया गया था। उनके बयान से भारत में सियासी घमासान छिड़ गया है।